महादेव सट्टा ऐप :- गिरीश तलरेजा मेन ऑपरेटर भोपाल से गिरफ्तार
भिलाई: महादेव सट्टा एप का मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा को भोपाल मे ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की कई घंटो के पूछताछ मे तलरेजा ने कबूल किया है की उसके द्वारा शुभम सोनी के साथ मिलकर बड़े स्तर पर महादेव बैटिंग ऐप को भारत सहित कई देशो मे संचालित किया जा रहा था।जानकारी के मुताबिक पिछले साल नंबर मे ईडी द्वारा कथित महादेव बुक ऑनलाइन बैटिंग ऐप से जुड़े सभी पहलुओं की जाँच की गई थी जिसमे इस ऑपरेशन के दौरान 5.39 करोड़ की नगद और 15.59 करोड़ का बैंक बेलेंस ईडी द्वारा जप्त किया गया था।जिसमे गिरीश तलरेजा की बड़ी भूमिका निकल कर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल ईडी की टीम द्वारा कल इसे रायपुर ईडी को सौपा जायेगा।तलरेजा के पास से करोडो रुपय ईडी द्वारा बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक गिरीश तलरेजा द्वारा lotus 247.com,lotus365,lotus skyexch1.Com, 11exch.com, unicon365.com जैसी सट्टा ऐप को संचालित किया जा रहा था जिसका मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा का बताया जा रहा है।
लगभग 1800 पन्नों की ताजा चार्जशीट में विशेष रूप से पांच आरोपियों के नाम शामिल हैं, जिनमें कथित कैश कूरियर असीम दास, पुलिस कांस्टेबल भीम सिंह यादव, ऐप से जुड़े एक प्रमुख कार्यकारी शुभम सोनी और अन्य शामिल हैं।
असीम दास और भीम सिंह यादव को एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले गिरफ्तार किया था।
एजेंसी ने कई मशहूर हस्तियों और बॉलीवुड अभिनेताओं को भी ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म और इसमें शामिल भुगतान विधियों के साथ उनके संबंधों के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है।