श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं दुर्ग पुलिस के तत्वाधान में सैकड़ो आमजनों को वितरित किए निशुल्क हेलमेट

Spread the love

दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग एवम पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला कार्यक्रम में हुए शामिल

दुर्ग धमधा  :- छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह एवं निशुल्क हेलमेट वितरण का कार्यक्रम दुर्ग जिले के धमधा तहसील के विश्राम गृह में किया गया।

जहां सैकड़ो आमजनों को हेलमेट वितरण किया गया जो की जरूरतमंद हितग्राही रहे वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, अध्यक्षता दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, यातायात उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर, नगर के समाज सेवक पीयूष ताम्रकार, संगठन के जिला अध्यक्ष ललित साहू, उपाध्यक्ष विद्या भूषण ताम्रकार, जिला सलाहकार प्रदीप ताम्रकार, जिला महासचिव वैभव चंद्राकर, जिला सचिव मनोज देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष खेमचंद देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर साहू, सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी मौजूद रहे। वही मौके पर ब्लॉक में सेवारत डॉक्टर, अधिकारी एवं कर्मचारियों का आईजी रामगोपाल गर्ग के द्वारा सम्मान किया गया। वही आई जी राम गोपाल गर्ग ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन के सुरक्षा के आधार है जिसे हमेशा उपयोग करना चाहिए। मैं आयोजनकर्ता छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ धमधा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं इस बड़े आयोजन के लिए।

वही जिला पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि जितने भी लोग यहां पर पहुंचे हैं आज से प्रण लीजिए कि हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाना है सीट बेल्ट लगाकर ही कार चलना है। नशे की हालत में वाहन नहीं चलना है। गाड़ी रोक कर मोबाइल पर बात करना है और अत्यधिक गति से वाहन नहीं चलाना हैँ। मौके पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर ने तमाम उपस्थित हितग्राहियों, पत्रकार बंधुओ को सड़क सुरक्षा के विषय में शपथ दिलाई एवं आम जन को सड़क सुरक्षा का ध्यान रखने कहा, आयोजनकर्ताओं के इस निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम की सराहना की व आम जनों को हेलमेट वितरण किया संगठन के अध्यक्ष निकेत ताम्रकार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में संगठन के उपाध्यक्ष राजा स्वर्णकार, सचिव रामकुमार यादव, सह सचिव शैलेंद्र निर्मलकर, कोषाध्यक्ष मुकेश ताम्रकार, सह कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी हेमंत उमरे, कार्यक्रम प्रभारी अमन कुरेशी, आशीष ताम्रकार सहीत सैकड़ो की संख्या में आमजन मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *