आचार संहिता लगने के बाद दुर्ग पुलिस एक्शन मोड़ पर
दुर्ग / आचार संहिता लगने के तुरंत बाद विधानसभा चुनाव को देखते हुए दुर्ग पुलिस एक्शन मोड़ पर दिखाई दे रही है, शहर में लगातार अलग अलग पर प्वाइंट बना वाहनों की जांच की जा रही है।इसी कड़ी में दुर्ग पदमनाभपुर पुलिस ने बुधवार को जेल तिराहा दुर्ग में तीन सवारी, मॉडिफाइड व प्रेसर हॉर्न वाले बाइकर्स पर कार्रवाई की, पदमनाभपुर पुलिस ने इस दौरान वाहन चालकों का चालान काटा, इनमें कुछ मोडिफाई सायलेंसर एवं प्रेशर हार्न वाहनों पर कार्रवाई की गई।वाहन चालकों से मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं की तहत जुर्माना वसूल किया गया, जिसमे प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी आरक्षक शरद सिंह,आरक्षक दीपक मानिकपुरी आरक्षक संतोष राव रहे।।