लोक सभा चुनाव 2024 :- भाजपा ने छत्तिसगढ़ के 11 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, सात सांसदों का कटा टिकट

Spread the love

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024

छत्तीसगढ़ की कुल 11 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में 9 में से 7 सांसदों का टिकट कट गया है। 11 सीटों पर दो सांसदों पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है। वहीं रायपुर लोकसभा सीट से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को पार्टी ने मैदान में उतारा है। पार्टी ने 11 मे से 3 सीटों पर महिलाओं को उतारा है।

 

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में दुर्ग से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सांसद विजय बघेल ने चुनौती दी थी, लेकिन वे चुनाव हार गए थे। वहीं बस्तर में धर्मांतरण को लेकर आवाज उठाने वाले नेता संतोष पांडे को पार्टी ने रिपीट करते हुए रांजनांदगांव से पुनः टिकट दिया है।

पार्टी ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल पर भरोसा जताया है, 2018 विधानसभा चुनाव में पूरे रायपुर में सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था, लेकिन एकलौते बीजेपी के नेता बृजमोहन अग्रवाल विधायक बने थे। साथ ही विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मतों के अंतर से चुने गए थे, संगठन और कार्यकर्ताओं में इनकी अच्छी पकड़ है, बृजमोहन अग्रवाल वर्तमान में शिक्षा मंत्री भी हैं। पूर्व विधायकों की बात करें तो भोजराज नाग को कांकेर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। भोजराज नाग पहले अंतागढ़ सीट से विधायक चुने गए थे।

वहीं बीजेपी ने कोरबा से सरोज पांडे को मैदान में उतारा है। 2008 में सरोज पांडे भिलाई के वैशाली नगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ी थी। 2009 में उन्हें दुर्ग सीट से लोकसभा का टिकट मिला था। सांसद रहते ही पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया था। बीजेपी ने सरगुजा से चिंतामणि महाराज को टिकट दिया है। चिंतामणि महाराज विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण बीजेपी ज्वाइन कर लिए। बीजेपी से भी वे सरगुजा से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। अब लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। तोखन साहू को पार्टी ने बिलासपुर से उम्मीदवार बनाया है। तोखन साहू लोरमी से विधायक भी रह चुके हैं। लोरमी से अरुण साव के चुनाव लड़ने के कारण तोखन साहू को विधानसभा चुनाव में मौका नहीं मिला, लेकिन पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में लड़ने का मौका दिया है।

राधेश्याम राठिया को रायगढ़ से बीजेपी ने टिकट दिया है। पिछले लोकसभा चुनाव में इन्हें धरमजयगढ़ विधानसभा का चुनाव संचालक बनाया गया था। राठिया समाज से ताल्लुक रखने वाले राधेश्याम पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी में दांव लगाया है। वहीं कमलेश जांगड़े जांजगीर चांपा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। कमलेश जांगड़े भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

Candidate List :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *