विधायक के प्रयासों से शहर की जनता को मिलेगा गंदा पानी व जल भराव से निजात
शहर के सात तालाबों को आपस में जोड़कर अतिरिक्त पानी नदी में छोड़ा जाएगा
पुलगांव नाला का गंदा पानी एनीकट के नीचे छोड़ने बनेगा अतिरिक्त चैनल
दुर्ग शहर :- दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव के प्रयासों से शहर की जनता को गंदा पानी व बरसात में जल भराव से निजात मिलेगा, शहर के सात तालाबों को आपस में जोड़कर अतिरिक्त पानी नदी में छोड़ा जाएगा वहीं पुलगांव नाला का गंदा पानी एनीकट के नीचे छोड़ने अतिरिक्त चैनल बनाया जाएगा, यादव ने जलसंसाधन विभाग के ईई , निगम आयुक्त एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से मौके का मुआयना कर इसके योजना तैयार की एवं जरूरी दिशा निर्देश दिए
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से निगम की गलती से संपवेल पुलगांव नाला में स्थापित हो गया है जिसकी वजह से शहर की जनता को गंदा पानी पीने मजबूर होना पड़ता है इसके मद्देनजर रखते हुए विधायक आज सुबह से अधिकारियों की संयुक्त टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया अधिकारियों ने संपवेल के पास बने एनीकट को नाकाफी बताया उन्होंने पुलगांव नाला के पानी को संपवेल के पहले अतिरिक्त चैनल बनाकर एनीकट के नीचे छोड़ने निर्देश दिया
तालाब के अतिरिक्त पानी से 5 सौ एकड़ में होगी सिंचाई
इसी प्रकार डोंगिया तालाब, टप्पा तालाब, बाबू तालाब, हत्यारा तालाब , भांगड़देव तालाब सहित सात तालाबों को आपस में जोड़कर इसके अतिरिक्त पानी को नहर नाली के माध्यम से बघेरा, कोटनी , मोहलाई की ओर डायवर्ट कर उक्त पानी से खेतों में फसलों की सिंचाई की जाएगी इससे इन क्षेत्रों के लगभग 5 सौ एकड़ क्षेत्र की सिचाई होगी इससे किसानों को लाभ मिलेगा वहीं तालाब का गंदा पानी इसके माध्यम से बाहर आने से तालाब साफ सुथरा भी रहेगा वहीं बरसात में होने वाले जलभराव से भी इससे राहत मिलेगी उक्त नहर के माध्यम से बरसात का पानी सीधे शिवनाथ नदी में चला जाएगा इसी प्रकार टप्पा तालाब व भांगड़ देव तालाब को साफ करने में छोड़े जा रहे सिवरेज की पानी के लिए नहर नाली बनाने कार्य योजना बनाने उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि इसके डूबान में आने वाले घरों में रहने वाले लोगों को इससे राहत मिले।।