जीआरपी चरोदा पुलिस ने लूट के आरोपी को 2 घंटे में किया गिरफ्तार।
26 अगस्त के सुबह 5.20 बजे घनिकेशरी निवासी जी. केबिन बस्ती से पीपी यार्ड कलोनी चरोदा के पास 2 अज्ञात लडको द्वारा चाकू मार कर घायल कर पर्स को लूट लिया गया, अपराध गंभीर किस्म के होने से एस आर पी रेल रायपुर के निर्देश पर उप.पु.अधि. महोदय के मार्गदर्शन जीआरपी चौकी चरोदा द्वारा विशेष टीम बना कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश किया गया उक्त अज्ञात आरोपी को गार्ड ड्रावर लाबी चरोदा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी राहुल भोई अटल आवास दादर चरोदा के कब्जे से लूटी हुई एक काला कलर का पर्स नगदी रकम, एक लोहे का धारदार चाकू तथा एक स्कूटी जीआरपी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। नाबालिक बालक के कब्जे से लूटी हुई रकम जप्त किया गया है। न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।नाबालिक को बाल न्यायालय दुर्ग पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में विशेष रूप से जीआरपी थाना प्रभारी भिलाई निरीक्षक आर. के बोर्झा चौकी चरोदा प्रभारी Asi महेंद्र प्रसाद, आर. विष्णु सुमन, प्रकाश सोनी, भगवानदास पुरेना, रविशंकर डहरे का विशेष योगदान रहा।