2 करोड़ 48 लाख की लागत से शहर के 8 मुक्तिधाम का होगा कायाकल्प

Spread the love

मुक्तिधाम जीर्णोद्धार करने विधायक एवं महापौर ने किया भूमिपूजन

दुर्ग। शहर के मुक्ति धामों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। मुक्तिधाम परिसर में शेड निर्माण, पेयजल तथा बैठक व्यवस्था दुरुस्त किया जायेगा। शोक सांत्वना देने हॉल बनाया जाएगा। एक साथ दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के 8 मुक्तिधाम परिसर पर होने वाले कार्य के लिए आज विधायक गजेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं रजनी विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन किया गया।

शासन से 2.5 करोड़ की स्वीकृति मिलने के बाद किये गए भूमिपूजन के तहत वार्ड 15 करहीडीह, वार्ड 17 कादम्बरी नगर, वार्ड विद्युत सब स्टेशन के सामने, वार्ड 56 बघेरा, वार्ड 57 उरला, वार्ड 60 रायपुर नाका, वार्ड 11 हरनाबाँधा एवं वार्ड 50 बोरसीभाठा के मुक्तिधाम शामिल है। इन मुक्तिधाम का

मुक्तिधाम में बाउंड्रीवॉल, बारिश के सीजन में किचड़ बचने पेवर ब्लॉक, शवदाह गृह शेड रिपेयरिंग, शवदाह गृह के नए शेड निर्माण, शोक सभा के लिए सभागृह, शौचालय, बैठने के लिए चबूतरा, पेयजल व्यवस्था, सहित अन्य निर्माण कार्य होंगे।

कार्यक्रम में समस्त मोर्चा के मंडल पदाधिकारी/ पार्षद, पूर्व पार्षद, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, युवा एवं महिला कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *