मोदी की चार गारंटी 3 महीने के अंदर पूर्ण – ललित चंद्राकर

Spread the love

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात

विकास को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं — विजय बघेल सांसद

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र विभिन्न क्षेत्रों पर विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन का कार्य दुर्ग ग्रामीण विधानसभा ललित चंद्राकर की निधि से सांसद विजय बघेल एवं विधायक के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ भूमि पूजन एवं लोकार्पण के पश्चात हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया।।

इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल के समय प्रदेश में विकास कार्य ठप्प से पड़ गए थे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा जो योजनाएं चालू भी की गई थी उसे धरातल पर पूरी तरह ला भी नहीं पाते थे लेकिन अब हमारे सरकार आने के पश्चात प्रदेश में चारों ओर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है अगर हम कुल मिलाकर बात करें डबल इंजन की सरकार में विकास की अविरल गंगा बहना हमारे प्रदेश में तय है,

विधायक ललित चंद्रकार इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व वाली सरकार हमने अपने घोषणा पत्र में जो मोदी की गारंटी थी हमने महतारी वंदन योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, और सीजीपीएससी के एग्जाम को यूपीएससी की तरह पूर्ण रूप से पारदर्शिता से करवाई जाएगी अगर हम कुल मिलाकर अगर बात करें हमारा प्रदेश पुनः फिर से विकास के मार्ग पर चल पड़ा है

ग्राम मोहलाई के विभिन्न गलियों में सड़क सर्मेंटीकरण कार्य लोकार्पण,निषाद समाज सामुदायिक भवन में आहता निर्माण कार्य राशि 10 लाख रुपए विधायक निधि से भूमिपूजन,नगपुरा शिव मंदिर के पास सौंदर्यीकरण विधायक निधि 1 लाख रुपए ,सामुदायिक भवन में आहता v शौचालय निर्माण,निर्माण भूमिपूजन साहू पारा 3 लाख रुपए ,विष्णु टंडन के घर पास भवन मरमत कार्य विधायक निधि 4 लाख रुपए ,सार्वजनिक भवन में आहता शौचालय निर्माण प्रभारी मंत्री निधि 3लाख रुपए,अंजोरा (ख) डबरी के बाजू पंचायत भवन में पेवार ब्लाक भूमिपजन 3.50लाख रुपए ,मुनीम गली में सर्मेंटीकरण लोकार्पण ,कोशरिया यादव समाज मुख्य मंत्री समग्र विकास योजना 6.50लाख रुपया लोकार्पण किया गया, राशन कार्ड हितग्राही  ईश्वरी, भगवती, त्रिवेणी, जमुना, बिसंतीन, सीमा, रामदीन, लक्ष्मीबाई, सरिता, भुनेश्वरी, रिकेश्वरी,  सुनीता, किरण को प्रदान किया गया।।

इस अवसर पर मुख्य रूप से गिरेश साहू मंडल अध्यक्ष,तीरथ यादव पूर्व जनपद सदस्य लक्ष्मी सारथी पूर्व सरपंच , पूर्व दिनेश देशमुख जी पूर्व मंडल अध्यक्ष , टोमन साहू जी अध्यक्ष सोसायटी, रामेश्वर साहू पूर्व उप सरपंच,किशन देशमुख समाज सेवी सरपंच संगीता साहू जीतू देवांगन उप सरपंच , तीरथ यादव कीर्ति यादव हरि सारथी , डकवर पंच,, व बड़ी संख्या में देव तुल्य जनता जनार्दन उपस्थिति थे

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर वितरण किया

पुप्षा निषाद , यशोदा भट्ट मीना बाई,ओमेश्वरी साहू चंदा धीवर , उषा जोशी,सुंद्रीबाई निषाद,दुकालहीन बाई योगेश्वरी निषाद ज्योति धीवर, रूखमणी श्रीमति खेमिनभरत निषाद सरपंच ,माधवी साहू उप सरपंच डा नरेंद्र निषाद निषाद समाज से अध्यक्ष ,बलराम निषाद युवा अध्यक्ष निषाद समाज ओम सिंह गर्ग मंत्रीयुवा मोर्चा, छगन लाला हिरवाणी सुंदर लाला निषाद ,जय कुमार , ईश्वरी निषाद, राजकुमार, राजू निषाद, महेश यादव, सुनीता साहू पंच चंपेश्वरी निषाद पंच रंजिता सोनी राशन कार्ड हितग्राही में माधवी साहू किरण निषाद अनुपमा देवांगन मेहतरीन निषाद आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *