राम गोपाल व शकुंतला अग्रवाल की स्मृति में विशाल भंडारा का आयोजन
दुर्ग / गंज पारा शनि मंदिर के समीप दुर्गा अष्ठमी पर हर वर्ष की भांति
इस वर्ष अग्रवाल परिवार द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन कर प्रसादी वितरण किया गया, पिता स्वर्गीय रामगोपाल जी व माता शकुंतला अग्रवाल की स्मृति में लड्डू वाले अग्रवाल परिवार से संतोष
अग्रवाल,प्रेम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, नेहा पूनम अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल, लता अग्रवाल,भावना अग्रवाल, बिहारी अग्रवाल, रवि अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, यश अग्रवाल, अनोखा ग्रुप व समस्त दोस्तों के सहयोग से अष्टमी को दिन में प्रसादी की तैयारी कर शाम को माता आरती कर भोग लगाया शाम 07 बजे से भंडारा प्रारम्भ किया गया।
करीब 07 से -08 हजार माता के भक्तों व आम जन को अग्रवाल परिवार द्वारा पोहा ,जलेबी ,भजिया व पेयजल का वितरण किया गया भंडारा आयोजन रात्रि 11 बजे तक जारी रहा, भक्तिमय गीत एवं बैठक कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।।