हुनर और प्रतिभा के माध्यम से समाज में नई क्रांति लाने वाली महिलाओं का सम्मान…..
भिलाई के सेक्टर 7 स्थित कार्यालय में राधे कृष्ण देवभूमि ट्रस्ट के द्वारा आज महिला दिवस के अवसर पर अनेक क्षेत्रों में अपनी हुनर और प्रतिभा के माध्यम से समाज को एक दिशा प्रदान करने वाली महिलाओ का सम्मान किया गया इस अवसर पर सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी सरिता बघेल एवम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे की पुत्रवधु विनीता मनीष पांडे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही, इस अवसर पर कोरोना काल में कामकाज ठप्प पड़ जाने के बाद आर्थिक तंगी से जूझते हुए अपने आप को हुनर के बल पर मजबूत प्रदान करते हुये, आधा दर्जन महिला पुरुष को रोजगार देकर अपना बुटीक कारोबार का बखूबी संचालन करने वाली नीतू होरा को भी सम्मानित किया गया, गौरतलब है की नीतू के हाथ के डिजाइनर ड्रेस पूरे छत्तीसगढ़ सहित पंजाब मध्यप्रदेश उड़ीसा महाराष्ट्र झारखंड जैसे प्रदेशों के महिलाएं भी यहां से कपड़े सिलवा के मंगवाती है जिससे नीतू चाहती है वो इस काम में और अधिक जरूरत मंद महिलाओ को आगे आना चाहिए और स्वालंबी बनकर अपना सम्मान खुद बनाना चाहिए