घोषणा पत्र को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों से भाजपा नेताओं ने की चर्चा एवं मुलाकात

Spread the love

भाजपा की घोषणा पत्र आम जनमानस की मंशा के अनुरूप होगा शिवरतन शर्मा

दुर्ग / भारतीय जनता पार्टी घोषणापत्र समिति के प्रदेश सह संयोजक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा के दुर्ग जिला में घोषणा पत्र आम जनमानस के भेंट वार्ता एवं चर्चा को लेकर आज द्वितीय दिवस प्रवास के दौरान प्रात काल से ही समाज के खिलाड़ी, बुजुर्ग, किसान, हमाल, मितानीन, महिला स्वास्थ्य सहायता बहनों से एवं छात्र-छात्राओं से मिलकर घोषणा पत्र में उनसे सुझाव मांगे गए,

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं घोषणा पत्र समिति के प्रदेश सहसंयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य घोषणा पत्र में समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के से लेकर बड़े उद्योगपति तक सभी से हम उनके सुझाव संकलन कर भाजपा अपनी घोषणा पत्र का निर्माण करेगी आज हमारे द्वारा प्रातः काल से मॉर्निंग वॉक निकलने वाले बुजुर्गों युवा पीढ़ी महिला पुरुष से मिलकर उनके सुझाव नाना नानी पार्क में लिए गए इसी दौरान योग अभ्यास करने वाली टीम उनके द्वारा भी अपने सुझाव हमें दिया गया तत्पश्चात रवि शंकर स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों से भी सुझाव लिए गए उनसे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई उसके बाद लगभग 8:00 के करीब दुर्ग के थोक सब्जी मंडी में जाकर जो किसान बंधु सब्जी की खेती करते हैं उनसे तथा थोक सब्जी मंडी के विक्रेताओं से भी चर्चा कर उनके सुझाव आमंत्रित किए गए 9:00 बजे से वार्ड नंबर अट्ठारह के मितानिन एवं महिला स्वास्थ्य सहायता समूह की बहनों से भेंट वार्ता की गई उनसे भी घोषणा पत्र को लेकर सुझाव लिया गया तथा 11 बजे करीब दुर्ग के साइंस कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उनके सुझाव लिया गया और उनसे व्यापक चर्चा की गई इस दौरान सहसा ही आम जनमानस समाज के विभिन्न वर्ग ने अपनी मनसा को भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र शामिल हो सके इसके लिए अनुरोध करते हुए अपनी खुशी जाहिर कि मैं कहना चाहूंगा कि इस बार की घोषणा पत्र भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के हर वर्ग सपने को पूर्ण करेगा!

इस मौके पर ललित चंद्राकर, सुरेन्द्र कौशिक, चंद्रिका चंद्राकर, शिव चंद्राकर, राजा महोबिया, गजेन्द्र यादव मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महामंत्री देवनारायण, मनमोहन शर्मा, सुरेश दिक्षित, अरुण सिंह, धर्मेंद्र यादव, श्याम चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *